CSK's team got the first blow in the form of Rituraj Gaikwad and he was caught by Shahrukh Khan by Arshdeep Singh on the score of 12 runs, Moeen Ali lost his wicket on Arshdeep Singh's ball without opening the account, Moeen Ali's KL Rahul caught behind the wicket off Arshdeep's ball, captain Dhoni's poor form continued in this match as well and he was dismissed for 12 runs, Dhoni is struggling to score runs this season and in this match also Ravi Ki beautiful got bold on googly.
सीएसके की टीम को पहला झटका रितुराज गायकवाड़ के तौर पर लगा और उन्हें 12 रन के स्कोर पर अर्शदीप सिंह ने शाहरुख खान के हाथों कैच करवा दिया, मोइन अली ने बिना खाता खोले ही अर्शदीप सिंह की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया, मोइन अली का कैच अर्शदीप की गेंद पर विकेट के पीछे केएल राहुल ने लपका, कप्तान धौनी का खराब फार्म इस मैच में भी जारी रहा और वो 12 रन बनाकर आउट हो गए, धोनी इस सीजन रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और इस मैच में भी रवि की खुबसूरत गुगली पर बोल्ड हो गए।
#IPL2021 #CSKvsPBKS #MSDhoni